राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर ज़मीन की खरीद-फ्रोत में धांधली के झूठे आरोप लगाने का मुद्दा 

0
930

चंडीगढ

19 जून 2021

दिव्या आज़ाद


कथित राम जन्मभूमि ज़मीन घोटाले के झूठे आरोप लगाने पर आप नेता संजय सिंह पर धारा 295A व 500 के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए चंडीगढ़ के डीजीपी को भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट गौरव गोयल ने पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 14 जून को उन्होंने इंटरनेट चलाते समय संजय सिंह का एक वीडियो देखा जिसमें उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ में जमीन घोटाले के आरोप लगाए हैं जिससे उनकी आत्म-भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं श्री राम का परम भक्त हूँ व श्री अयोध्या जी में बनने जा रहे भव्य मंदिर के निर्माण हेतु निधि समर्पण एकत्र करने हेतु जुड़ा रहा। उनके मुताबिक वे इस कार्य हेतु तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के कारण न केवल उनकी बल्कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने जानबूझकर बदनीयत से आम जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है व राम जन्म भूमि आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की है। 


गौरव ने मांग की है कि संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A और 500 के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY