चंडीगढ़

24 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल…., हरि आ जाओ हरि आ जाओ….., पंडित ईश्वर चंद्र शास्त्री के भजनों के साथ ही कृष्ण जन्म जैसे ही हुआ दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लग गई। लोगों ने नन्हें कृष्ण को चरण स्पर्श किए और किसी ने अपने मोबाइल में सेल्फी ली। श्रद्धालुओं ने जब नाचते हुए जश्न मनाया तो मंदिर परिसर यूं लग रहा था मानों मथुरा में कृष्ण ने जन्म लिया हो। नंद बाबा ने नन्हे कान्हा को टोकरी में उठाया और उनके साथ यशोदा मईया अपने लाला को निहारती हुई चल रही थी। ये नजारा प्राचीन खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 में श्री कृष्ण जन्माषटमी पर रात्रि 12 बजे देखने को मिला। इस मौके पर पंडित सुभाष शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY