चंडीगढ़

11 मई 2017

दिव्या आज़ाद

एक के बाद एक लगातार चार सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड और दुनिया भर में अपनी धाक जमाने के बाद अब डेरा सच्चा सौदा के संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा अपनी नई कॉमेडी फिल्म जट्टू इंजीनियर लेकर आ रहे हैं l जट्टू इंजीनियर के जरिए स्वच्छ भारत में सफाई का संदेश देते हुए यह फिल्म गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान दुनिया को हंसाने के लिए 19 मई को देशभर में देशभर के सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं जट्टू इंजीनियर देशभर में 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है यह फिल्म हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज होगीl संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा को डॉक्टर एमएसजी के नाम से भी पहचाना जाता है

संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने इस संबंध में चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जट्टू इंजीनियर उनकी पहली कॉमेडी फिल्म है और यह उनके लिए एक चैलेंज के तौर पर थी क्योंकि बॉलीवुड में कहा जाता है कि बिना अश्लीलता के कॉमेडी फिल्म नहीं बन सकती जबकि जट्टू इंजीनियर पूरी तरह परिवारिक कॉमेडी फिल्म के साथ ही समाज को सफाई का संदेश देगी कि किस तरीके से एक गंदगी भरे पूरे गांव को अच्छी सोच के साथ और आलस को छोड़ कर न सिर्फ साफ-सुथरा बनाया जा सकता है बल्कि अपने हाथ के साथ काम करते हुए खराब से खरबा जमीन में भी सोना उगाया जा सकता है

डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने आगे बताया कि यह फिल्म को उन्होंने सिर्फ 15 दिनों में बना कर तैयार कर दिया था जिसका सेट भी डेरा सच्चा सौदा में ही तैयार किया गया l एक पूरा गांव तेयार करने से लेकर उसको बसाने में कुछ दिन का ही समय लगाl उन्होंने बताया कि उनकी यह पांचवी फिल्म है इस फिल्म में वह दो किरदार के रूप में आ रहे हैं एक करदार सख्त स्कूल मास्टर का है तो दुसरे में वोह एक गाव वाले के रूप में है जिनको दुनियादारी के बारें में ज्ञान ही नही है l

क्रेज कोई भी हो हम अपना लेकर आ रहे हैं : डॉ एमएसजी

बाहुबली के क्रेज को लेकर जहां बड़ी से बड़ी फिल्मों की रिलीज तारीख टल रही है वही बाहुबली फिल्म के सामने संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा अपनी फिल्म जट्टू इंजीनियर लेकर आ रहे हैं इस संबंध में डॉक्टर एमएसजी का कहना है कि क्रेज चाहे किसी भी फिल्म का चल रहा हो परन्तु वह तो अपना फन लेकर आ रहे हैं यह फिल्म सभी को बहुत पसंद आएगी क्योंकि आजकल के टेंशन वाले माहौल में जट्टू इंजीनियर सभी टेंशन को दूर करते हुए हंसाने का काम करेंगीl बाहुबली और जट्टू इंजीनियर में फर्क बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक गांव में तैयार की गई है और इसमें बी.एफ.एक्स का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है जबकि बाहुबली में ज्यादातर बी.एफ.एक्स ही डाला गया है जिस कारण यह फिल्म कुछ अलग से दिखाई देगी l

प्रशासन अगर इजाजत दे तो चंडीगढ़ में भी होगा सफाई अभियान

संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने कहा कि उनके द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सफाई अभियान को चंडीगढ़ में करवाने के लिए अगर चंडीगढ़ का प्रशासन लिखती रूप में उनको कहता है तो वह इस सफाई अभियान को चंडीगढ़ में चलाने के लिए तैयार है l उनका कहना है कि इस संबंधी एक प्रक्रिया को मुकम्मल करना जरूरी होता है अगर प्रक्रिया मुकम्मल होने के साथ ही हर तरह की इजाजत मिल जाती है तो वह चंडीगढ़ में सफाई अभियान चलाने के लिए हर समय तैयार हैं l

 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.