चण्डीगढ़
24 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
चैतन्य गौड़ीय मठ एवं इस्कॉन के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती प्रभुपाद महाराज जी का 146 वां जन्मदिवस आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर-20 चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रात:काल मंगला आरती के पश्चात कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ मठ के अध्यक्ष बामन जी महाराज ने भक्तों को अपने संबोधन में कहा कि विश्व को एक छत के नीचे किसी धर्म जाति के भेद के बिना एक सूत्र में बांध कर हरे कृष्णा हरे राम का महामंत्र विश्व के प्रत्येक स्थान पर गुंजा दिया। आज पूरे वैष्णव जगत के भक्त लोग अपने इस महान वैश्णव संत को याद कर उनकी कृपा प्रार्थना कर रहे हैं एवं हम सभी उनके हृदय से ऋण युक्त है इस अवसर पर मायापुर बंगाल से आए पदम नाथ महाराज एवं श्री जनार्दन महाराज जी ने भी भक्तों को संबोधित किया। तत्पश्चात भक्तों ने नृत्य कीर्तन किया एवं भोग आरती के पश्चात भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसाद को ग्रहण कर आनंद लिया।