नालागढ़
15 फरवरी 2018
मनोज शर्मा
ग्राम पल्ली ग्राम पंचायत बगलैहड में शहीद शिव सिंह क्लब द्वारा करवाए गए पहले कबड्डी टूर्नामेंट में पूर्व विधायक के एल ठाकुर क्लोजिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिसमें ओपन कबड्डी मुकाबले में दभोटा टीम विजेता तथा बरूना टीम उपविजेता रही। पूर्व विधायक ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विधायक प्राथमिकता के तहत करवाए गए कार्यों से जनता को अवगत करवाया । जिसमें एक करोड़ 72 लाख की राशि से बनाया जा रहा नवांनगर गांव में बड़ा पुल जिसका कार्य तेजी से चला हुआ है और जल्दी ही पूरा हो जाएगा इस पुल के बन जाने से बहुत से गांवों को फायदा पहुंचेगा। अंबाला, चनोबरी, वैद्य का जोहड़, तहरुड तथा तम्बड़ोह के लिए पक्की सड़क निर्माण जिसके लिए 5 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। सिंचाई के लिए कंचनपुरी तथा टीबीवाल में ट्यूबवैल। NH 21 A से कंचनपुरी, जईवाल के लिए सड़क का निर्माण जिसके लिए ₹5 लाख स्वीकृत करवाए जा चुके हैं और जल्दी ही यह कार्य आरंभ भी हो जाएगा । अंबाला,रेतड, रजवाएं, सिरस से होते हुए पंरूवाल में आकर मिलने वाली पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही स्वीकृति दिलवाई जाएगी। नवानगर, गुरदासपुर,बगलैहड तथा अन्य गांव के लिए पेयजल योजना के तहत टयूबवैल बन कर तैयार है जिसके लिए टैंक तथा पाइपें बिछाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। जईवाल में लगे हेडपंप के लिए मोटर तथा अंबाला से जईवाल के बीच पड़ने वाले नाले के लिए छोटे पुल का निर्माण । पल्ली ग्राउंड के लिए ₹5 लाख तथा सोलर लाइटों का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ-साथ अन्य जो भी समस्याएं हैं उन सब का निवारण किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान गीताराम, बलबीर वर्मा,श्याम वर्मा, सेवानिवृत्त छोटूलाल, राकेश शर्मा, इंद्र सिंह राणा, तथा शहीद शिव सिंह कमेटी प्रधान मनजीत सिंह , विजेंदर राणा , लवली , बलविन्द्र बल्लू , अरूण शर्मा उपस्थित थे