कभी

0
1732

कभी अनचाही राह
तो कभी मनचाही मंजिल

कभी थका देने वाला सफर
तो कभी सुहानी सी डगर

कभी नीम से रिश्ते
तो कभी मीठे से दोस्त

कभी चार सू अंधेरा
तो कभी मन की भोर

कभी भीङ का शोर
तो कभी एकांत की अमृत बेला

कभी इस पार के रेले
तो कभी किसी धुन में उसपार का आभास

कभी ज़िन्दगी को साकार करने की कोशिश
तो कभी निराकार में शरण की आस

निधी

LEAVE A REPLY