कबीर दास जयंती मनाई

0
1170

चण्डीगढ़

24 जून 2021

दिव्या आज़ाद

भगवान श्री कबीर मंदिर कॉलोनी नंबर 4, फेस-1 में   श्री कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष्य मे मंदिर कमेटी की तरफ से लंगर के प्रसाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के बुलावे पर समाज सेवक, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शंकर तिवारी पहुँचे।विशेष अतिथि के रूप मे आज़ाद अपसेट प्रिंटिंग के एमडी ललित गुप्ता जी भी पहुँचे।
जयंती के उपलक्ष्य मे शशि शंकर तिवारी ने भगवान कबीर दास जी के चित्र पर सरौपा एवं माला डाल कर आशीर्वाद लिया। सबको कबीर जयंती की शुभकामनाएं दी। एवं कबीरदास जी के दोहे बोले
“ऐसी वाणी  बोलिए ,मन का आपा खोय”
औरो को शीतल करे, आपहूँ शीतल होय”
इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान संत लाल डाबला, महामंत्री सुरेंद्र कुमार डाबला ने तिवारी एवं गुप्ता को मंदिर कमेटी की तरफ से सरौपा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के तरफ से सरोज कुमार झा, नागेश्वर सिंह, दिनेश ठाकुर, राकेश,मंजेश, रिंकू तिवारी, उमा शंकर, राम प्रीत इत्यादि लोगो ने भी शशि शंकर तिवारी का स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर काफी संख्या में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY