काजल मंगलमुखी ने पूरे रीति रिवाज़ से अपना शिष्य बनाया सिमरन को

0
2973

चण्डीगढ़

26 जून 2019

दिव्या आज़ाद

मनीमाजरा स्थित मंगलमुखी डेरे में आज बीटेक पास ट्रांसजेंडर सिमरन को शिष्य के रूप में स्वीकार किया गया। मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर काजल मंगलमुखी ने सिमरन प्रीत मंगलमुखी को हिजड़ा कल्चर की तहत पूरे रीति-रिवाज़ से अपनी शिष्य बनाया। आज शाम शोभा यात्रा निकाली गयी जोकि शीतला माता मंदिर, हाउसिंग बोर्ड चौक, मनीमाजरा से लेकर किन्नर डेरा #1345/1, मोरी गेट, चूडीवाला मोहल्ला, मनीमाजरा तक आयोजित हुई। उसके बाद देर शाम सारे हिजडा रीति-रिवाजों से सभी रस्मे की गयीं जिसमे हिजड़ा समुदाय के लोग पंजाबी गिद्दा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

इस मौके पर नौकरी ना मिलने से निराश सिमरन ने कहा कि देश के संविधान में ट्रांसजेंडर्स के लिए नौकरी का कोई प्रावधान नहीं है, चाहे वो पढ़ा-लिखा व काबिल ही क्यों नहीं हो। इसलिए अब वह लोगों के घरों में जाकर नाच गाकर बधाई मांगने का अपने समुदाय का पारम्परिक काम करके जीवनयापन करेगा। यह पहली बार नहीं है जब किन्नर समाज में ऐसा हो रहा है। इससे पहले इसी डेरे द्वारा पढ़ाए गए कई ट्रांसजेंडर्स को शिष्य के रूप में स्वीकार किया गया है।

LEAVE A REPLY