चण्डीगढ़
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 10अक्टूबर 2018 दिन बुधवार को नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है।शास्त्रों में ऐसा मानना है की प्रतिपदा सूर्योदय केबाद 3 घटीय या 3 महूर्त हो तो नवरात्र उसी दिन मनाया जाता है।10 अक्टूबर को सूर्योदय प्रातः 6:00 बज कर 25 मिनट पर है। 9 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रतिपदा 9:18 प्रातः पर प्रारम्भ होकर 10 अक्टूबर बुधवार को 7बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाती है । इसलिए 10 अक्टूबर को ही नवरात्र प्रारम्भ होगा तथा प्रातः काल कोही कलश स्थापना व् नवरात्र पूजा का महूर्त है।
शास्त्रों में उल्लेखित है कि चित्रा नक्षत्र तथा वैधृति योग मेंकलश स्थापना तथा नवरात्र की पूजा का प्रारम्भ नहीं किया जाता है परन्तु धर्मशास्त्रों में चित्रा नक्षत्र तथा वैधृति योग के पूर्वार्ध को छोड़ कर उत्तरार्ध में कलश स्थापना तथा नवरात्र की पूजा करने का विधान है। 9 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र का पूर्वार्ध रात्रि 11:20 पर तथारात्रि 11:40 पर वैधृति योग का पूर्वार्ध समाप्त हो जाता है इसलिए चित्रा चक्षत्र तथा वैधृति योग के उत्तरार्ध में 10अक्टूबर को प्रातः 6:25 से 11:30 तक कलश स्थापनाव् नवरात्र पूजन को महूर्त है। बुधवार को अभिजीत महूर्त नहीं होता तथा 12:00 से 1:30 बजे तक राहुकाल होनेके कारण कलश स्थापना के लिए उत्तम महूर्त नहीं है।