पदभार संभालते ही कालिया ने भीमराव अंबेडकर को किया याद

0
1798

चंडीगढ़

18 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद
मेयर का पदभार संभालते ही राजेश कालिया ने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और सांसद किरण खेर और भाजपा के तमाम पार्षदों का भी आभार जताया।मेयर राजेश कालिया ने कहा 1972 में हरियाणा से चंडीगढ़ आकर बसे थे। उनके पिताजी पंजाब में कर्मचारी थे और वह सात भाई-बहन थे।

पूरे शहर का विकास करूंगा
मेयर राजेश कालिया ने कहा कि पूरे शहर का विकास करूंगा। अपने पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि अब उनके ऊपर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। वर्ष 2000 में राजेश कालिया ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।
राजेश कालिया ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला
मेयर चुनाव जीतते ही राजेश कालिया ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखबारों के माध्यम से मुझे एक टेरररस्टि बना दिया गया है। मुझ पर जो आरोप लगे थे, वे खत्म हो चुके हैं। अब मैं अपने कार्यकाल में विरोध करने वालों के लिए मिसाल बनूंगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.