वार्ड नंबर 40 में कमलजीत कौर सोहाना का बोल-बाला, लोगों ने कहा जीत पक्की

0
1214


मोहाली 
8 फरवरी 2021 

दिव्या आज़ाद

वार्ड नंबर 40 से आज़ाद ग्रुप व आम आदमी पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार कमलजीत कौर सोहाना को अपने वार्ड में पूरा समर्थन मिल रहा है। वे रोज़ाना घर-घर जाकर, वार्ड की गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर बढ़-चढ़ के प्रचार कर रही हैं। आज प्रचार करने पहुंची कमलजीत से मिलकर लोगों ने कहा कि वार्ड से उनकी जीत पक्की है। 

कमलजीत ने वार्ड निवासियों से अपील की कि आगामी 14 फरवरी को अपना कीमती वोट ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को देकर विकास की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज़ाद ग्रुप ने पूर्व मेयर कुलवंत सिंह जी के जरिए मोहाली शहर का नक्शा ही बदल दिया है। उनके द्वारा किए गए विकास को आगे बढ़ाने हेतु मैं वार्ड वासियों से उनके 1-1 कीमती वोट मांगने आई हूं। 

कमलजीत ने बताया कि वे रोज़ लोगों से वार्ड नंबर 40 में ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट की अपील करने निकल रही हैं और हर जगह उन्हें प्यार, आदर व समर्थन ही मिल रहा है।

LEAVE A REPLY