मोहाली
7 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

मोहाली नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 40 से अकेली महिला उम्मीदवार   कमलजीत कौर सोहाना की धूम केवल ज़मीनी स्तर तक ही सीमित नहीं है। आज़ाद ग्रुप व आम आदमी की संयुक्त उम्मीदवार कमलजीत कौर सोहाना को सोशल मीडिया पर भी वार्डवासियों व युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। उनको गली-मोहल्लों में जितना समर्थन व प्यार मिल रहा है उतना ही प्यार सोशल मीडिया पर भी बराबर मिल रहा है। कमलजीत कौर सोहाना को ‘ट्रैक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह मिला है। उनके समर्थक बढ़-चढ़ कर उनके चुनाव चिन्ह को शेयर कर रहे हैं।

कमलजीत कौर सोहाना ने आज सोहाना गांव में डोर-टू-डोर प्रचार किया जहां उन्होंने सभी को ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट देने की अपील की है। उन्होंने सोहाना में हर संभव विकास का वादा किया जिसमें सबसे अहम है नई स्ट्रीट लाइट्स लगवाना, हर घर में साफ पीने के पानी को उपलब्ध करवाना, आवारा पशुओं से निजात दिलाना व सुंदर कम्युनिटी सेंटर बनवाना। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वार्डवासी ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट देकर विकास की ओर कदम बढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY