मोहाली नगर निगम चुनावों में वार्ड 40 से अकेली महिला प्रत्याशी कमलजीत कौर सोहाना

0
1545

मोहाली
6 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

यदि खुद पर विश्वास हो और आपने 5 साल लगातार विकास किया हो तो महिला रिजर्व सीट तलाशनी नहीं पड़ती। यह कहना है कमलजीत कौर सोहाना का क्योंकि वह मोहाली निगम चुनाव में अकेली ऐसी महिला हैं जो कि महिला रिजर्व  वार्ड छोड़ अपने वार्ड 40 से प्रत्याशी हैं।

हालांकि मोहाली में इस बार आधे वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व है, लेकिन कमलजीत कौर ने फिर भी अपने वार्ड को ही अपनाया है। उन्होंने लगातार 5 साल लोगों की समस्याओं का निदान किया  व अपने वार्ड में निवासियों की जरूरत के अनुसार विकास किया है। इसी विकास के बलबूते पर वह अगली बार फिर से डटी हुई हैं। उन्हें परमिंदर सिंह सोहाना व सुरेंद्र सिंह रोडा जैसे साथियों का पूरा सहयोग व  समर्थन भी प्राप्त है। वार्ड के सभी निवासी निरंतर उनका सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बलबूते पर वे अकेली मर्दों के साथ लड़ाई में जुट गई हैं व पूर्णतया अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं ।

LEAVE A REPLY