चंडीगढ़
22 दिसम्बर 2022
दिव्या आज़ाद
ट्राईसिटी की सबसे बड़ी क्रिसमस शोभायात्रा बनूड़ में आयोजित की गई,जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शोभायात्रामें भाग लेने के लिए ट्रक, कार, स्कूटर, ऑटोरिक्शा और यहां तक कि साइकिलों सहित 800 से अधिक वाहनों का पंजीकरण हुआ था। क्रिसमस की खुशियां बांटने के लिए हजारों लोगों की भीड़ राजपुरा में 20 किमी तक पैदल चली।
रैली का नेतृत्व सीनियर पेस्टर कंचन मित्तल, एपोस्टल अभिषेक मित्तल एवं पेस्टर आशीष मित्तल ने किया। राजपुरा विधायक नीना मित्तल इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। शोभायात्रा में स्थानीय चर्चों के पादरी भी मौजूद रहे।
प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। रास्ते में बेघरों और गरीबों के बीच कंबल वितरित किए गए। शोभा यात्रा में कचरा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा गया और शोभायात्रा के दौरान सभी वाहनों और सुविधाजनक स्थानों पर कूड़ेदान उपलब्ध कराए गए। कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीज के चंगेरा परिसर में आयोजित भव्य क्रिसमस समारोह में भाग लेने के लिए भी सभी को आमंत्रित किया गया।