चण्डीगढ़
14 अगस्त 2021
दिव्या आज़ाद
सावन के महीने के उपलक्ष्य में गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ, चण्डीगढ़ तथा सदर बाजार मार्किट कमेटी द्वारा एक शाम भोले के नाम 16 अगस्त को सदर बाजार, से 19-सी में आयोजित की जाएगी जो सांय छह बजे शुरू होगी। इसमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल भोले बाबा का गुणगान करेंगे। बाद में अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।