रौनक सेवा फॉउंडेशन के 18वें भगवती जागरण में कन्हैया मित्तल करेंगे मां का गुणगान

0
1018
World Wisdom News



चण्डीगढ़

3 अप्रैल 2022

दिव्या आज़ाद

रौनक सेवा फॉउंडेशन का 18वाँ भगवती जागरण 4 अप्रैल को विकास नगर, मौलीजागरां, स्थित सब्जी मंडी ग्राउंड में होने जा रहा है। संस्था के संचालक पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि नौ बजे ज्योति प्रचंड होगी। तत्पश्चात  प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल जागरण में मां की महिमा का गुणगान करेंगे।  

LEAVE A REPLY