चण्डीगढ़
21 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 29 स्थित श्री बाबा बालकनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है जिसके तहत वीरवार कथा वाचक दिनेश पाठक (शामली वाले) संकीर्तन करेंगे। पहले दिन वीरवार 22 अगस्त को उनका संकीर्तन शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक होगा। बाद में आरती व भंडारा होगा। शुक्रवार 23 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक महिला संकीर्तन होगा जबकि दिनेश पाठक  दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक संकीर्तन करेंगे। तत्पश्चात रात्रि 9:00 बजे से मध्यरात्रि 12:00 बजे तक मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बाद में आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। शनिवार 24 अगस्त को दिनेश पाठक का संकीर्तन रात्रि 7:00 बजे से 10 बजे तक होगा व इसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रमों का समापन होगा।

LEAVE A REPLY