कठुआ काण्ड : सिख व इसाई संगठन कल 23 अप्रैल को प्लाजा में करेंगे कैंडल मार्च 

0
2005
चण्डीगढ़
22 अप्रैल 2018
दिव्या आज़ाद
देशव्यापी तौर पर चर्चित हो चुके कथित कठुआ बलात्कार व हत्याकांड के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के सिख व इसाई संगठन भी कल २३ अप्रैल को प्रदर्शन करेंगे। समूह गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के महासचिव स. राजिंदर सिंह साहनी, जो गुरुद्वारा सिंह सभा, से. 7 के प्रधान भी हैं, ने बताया कि कल शाम 5:30 बजे सेक्टर 17 स्थित प्लाजा में कैंडल मार्च करके पीड़ित बच्ची व उसके परिवारजनों को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा।

उधर ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन ( सीटीए ) भी कल ही शाम 6:30 बजे इसी मुद्दे को लेकर प्लाजा पर कैंडल मार्च निकालने जा रही है। सीटीए के प्रधान फादर प्रेमानंद एवं पदाधिकारियों लॉरेंस मालिक व यूनुस पीटर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार मासूम बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले व देश का माहौल ख़राब करने वाले गुनहगारों को जल्द क़ानून के शिकंजे में लाकर बेनकाब करे।

LEAVE A REPLY