चंडीगढ़

25 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद 

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेखनीय काम करने वाले सरपंचों को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। इनमें चंडीगढ़ के दो सरपंच खुड्डा लहौरा से राकेश शर्मा व दड़ुआ से गुरप्रीत सिंह हैप्पी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की कंसलटेंट (पंचायत अवार्ड्स) चंद्राणी साहा द्वारा जारी सूची के मुताबिक पंचायत अवार्ड्स-2018 के तहत चंडीगढ़ की दो पंचायतों खुड्डा लाहौरा व दड़ुवा को चुना गया था। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2018  के लिए खुड्डा लाहौरा तथा नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 2018 के लिए ग्राम पंचायत दड़ुआ को चुना गया था। दोनों सरपंच अपने समर्थकों सहित जबलपुर को बीते सोमवार को रवाना हो गए थे। हैप्पी के साथ दड़ुआ के पंच गोपाल व राजू चौधरी एवं गुरविंदर सिंह भी थे। दोनों सरपंचों ने प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने को बेहद खुशी का मौका करार दिया।

LEAVE A REPLY