चण्डीगढ़
27 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
गांव दरिया में  गैस कलोनी से लेकर मखनमाजरा सड़क का काम स्थानीय सांसद किरण खेर, चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद, जेई त्रिलोचन सिंह व सहदेव सलारिया द्वारा शुरू किया गया और इसे जल्द से जल्द  पूरा करने का आश्वासन भी दिया ताकि काफी समय से जो लोगो को परेशानी हो रही थी उससे गाँव वासियों को निजात मिल सके। इस मौके पर भाजपा नेता व  जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि किरण खेर लोगों से जो भी वादा करती हैं वो पूरा भी करके दिखाती हैं।
इस अवसर पर पार्षद अनिल कुमार दुबे, सरदार बलजीत सिंह सिद्धू, जे पी राणा, राणा( लंबरदार), गुरतार सिंह,  जसवीर सिंह सैनी, बलवंत सिंह सैनी, नंद कुमार यादव, बचन सिंह, भजनलाल ( चेयरमैन मार्केट कमेटी), सुमित, गोपाल बेंजवाल, प्रेम राज, दीपक उनियाल, हरबंस सिंह सैनी, मैडम कमलजीत कौर  (जिला परिषद मेंबर), जगदीप कौर, आशा रानी, हीरावती, प्रभादेवी, सोनिया, आदि भी यहाँ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY