चंडीगढ़

1 मई 2017

दिव्या आज़ाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों के राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान पर जोर देते हुए इस बार पंचायत स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की अपील की थी जिसके अंतर्गत पंचायत समिति चंडीगढ़ के प्रधान शिंगारा सिंह की अगुवाई में गांव दड़ुआ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूरशामिल हुए। शिंगारा सिंह ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यं मजदूरों की बदौलत ही पूरे होते हैं चाहे किसी फैक्ट्री का काम काज हो या फिर गली मोहल्ले की सफाई यह सब मजदूरों से ही संभव है। इनके खून पसीने की बदौलत ही कोई देश तरक्की करता है इसलिए मजदूरों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर इस दिवस के महत्व को रेखांकित किया व मजदूरों की उपेक्षा न करने की अपील की थी। इसके चलते ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाद में मजदूरों के लिए लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन ने आना था परंतु वह किसी कारणबश नहीं पधार सके उनकी जगह पर चंडीगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष बीके सूद यहां पधारे। इनके अलावा बीडीओ सुंदरलाल, एसओ दर्शन लाल, सरपंच गुरप्रीत सिंहहैपी, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, मंडल प्रधान चमन लाल, पूर्व मंडल प्रधान तिलक राज, पंच नंद कुमार, जिला नं. पांच के यूथ के प्रधान गुरप्रीत सिंह आदि भी यहां मौजूद थे।

2 COMMENTS

  1. Thank you for another magnificent article. Where else could anyone get that type of info in such a perfect way of writing? I’ve a presentation next week, and I am on the look for such info.

  2. I am often to blogging and i actually admire your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and hold checking for brand new information.

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.