मोहाली

13 जनवरी 2017

दिव्या आज़ाद

लोहड़ी के अवसर पर व्यवसायी एवं समाजसेवी गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने मजदूरों के बच्चों को मूंगफली व रेवड़ियां बांटी और उनको गर्म कपड़े भी उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि खुशियां मनाने का प्रत्येक व्यक्ति को हक है, इसलिए प्रत्येक वर्ष वे जरूरतमंदों को कपड़े एवं भोजन उपलब्ध करवाते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी उन्होंने अपनी टीम के साथ मजदूर वर्ग को पढ़ाई का महत्व बताया व उनके बच्चों के लिए सायंकालीन कक्षाएं शुरू करवाने का वायदा किया। सिद्धू, जो इमर्जिंग इंडिया ग्रुप के एमडी हैं, ने कहा कि आज के जीवन में पढ़ाई का विशेष महत्व है, क्योंकि बिना पढ़ाई के मनुष्य पशु के समान होता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में त्यौहारों का विशेष महत्व होता है, ये त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं।  इस मौके पर सुनील यादव, विनायक बंगिया आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.