भव्य राम भूमि पूजन के उपलक्ष में बांटे गए लड्डू

0
1543

चंडीगढ़
5 जुलाई 2020
दिव्या आजाद

मनीमाजरा में  ट्रांसजेंडर सोसाइटी के द्वारा 21 किलो लड्डू व समोसे इत्यादि बांटे गए। इस मौके पर सोसायटी की प्रधान काजल मंगलमुखी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि 492 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वजों को कितने अपमान महसूस हुआ होगा। उस समय से हम निरंतर मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं व खोए हुए गौरव को वापिस प्राप्त करने के लिए तब से अब तक 71 लड़ाइयां लड़ी, लगभग 4 लाख धर्म रक्षक बलिदान हुए तब जाकर आज हम इस स्वाभिमान को वापिस प्राप्त कर सके हैं। सोसायटी ने आज का दिन दिवाली पर्व की तरह मनाया। इस मौके पर गुरु नीलम नायक, काजल मंगलमुखी के चेला प्रमित कौर, लवली मंगलमुखी, प्रीत मंगलमुखी और काव्या कपूर व सारे मोहल्लावासियों  ने मिलकर पूजन एवं अपनी खुशी का इजहार  किया।

LEAVE A REPLY