चंडीगढ़
7 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर महिला सुंदरकाण्ड सभा द्वारा सेक्टर 40 बी स्थित श्रीहनुमंत धाम मंदिर में सभा की प्रधान नीना तिवारी की अध्यक्षता में रक्षा बंधन का पावन त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को खूब सजाया गया और श्रीहनुमान का गुणगान श्रीसुंदरकाण्ड पाठ के साथ किया गया।
इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवारी की उपस्थिति में साढे 6 फुट की सुंदर राखी मंदिर के पंडित राजेश शर्मा व योगेश शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ श्रीहनुमान जी की कलाई पर बांधी गई। इस दौरान उनके साथ रंजू ग्रोवर, प्रेम पाल, सुदर्शन शर्मा, सुमन जैन, राज सूरी व अन्य महिलायें भी उपस्थित थी। सभी ने श्रीहनुमान जी से आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर नीना तिवारी ने बताया कि श्रीहनुमान जी को बांधी गई राखी ईको फ्रैंडली है जो कि पत्ते, फूल, थर्मोकोल, फ्लोरेंस शीट, गोटा, किनारी, नवरत्न, सितारों व अन्य बेहतर सामग्री के साथ बनाई गई है, जिसे बनाने में 15 दिन का समय लगा है। इसे बनाते समय हनुमान जी का जाप भी साथ साथ किया गया था। उन्होंने कहा कि श्रीहनुमान जी चिरंजीवी हैं वे हम सभी की रक्षा करते हैं।