चंडीगढ़

29 जनवरी 2024

दिव्या आज़ाद

लघु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई द्वारा इकाई के अध्यक्ष अवि भसीन के अध्यक्षता में हिन्दी भाषायी कैलंेडर का अनावरण उपायुक्त कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर अवि भसीन के साथ लघु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई के कार्यकारणी के सदस्यों में राकेश रतन अग्रवाल, ओम अग्रवाल, मनीष निगम, संदीप मोंगिया, अक्षय चुग भी उपस्थित थे।

इस अवसर अवि भसीन ने कहा कि लघु भारती उद्योग द्वारा विमोचन किया गया कैंलेडर हिन्दी में है, जो जनसाधारण के लिए कारगार साबित होने के साथ साथ उन्हें प्रत्येक दिन के महत्व व देश के विभिन्न छोटे बड़े आयोजनों के बारें में जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर कोई भी लघु भारती उद्योग के कार्यकारणी सदस्यों से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर का आभार भी व्यक्त किया जिस पर उन्होंने लघु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई के विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY