चंडीगढ़
22 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) यूथ विंग के केंद्रीय अध्यक्ष एवं सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन नौजवान क्रन्तिकारी सेवा दल के चेयरमैन विवेक हंस गरचा ने आज नया गांव में एंटी लैंड माफिया स्कॉड की 7 टीमों का गठन किया विवेक हंस गरचा ने बताया कि लोगों की काफ़ी लम्बे समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह कदम उठाया उन्होंने बताया कि नया गांव में 95% प्रॉपर्टी डीलर गैरकानूनी तरीके से अपना धंधा चला रहे हैं जो की अन्य राज्यों से किसी भी प्रॉपर्टी के फर्जी मालिक किसी को भी बनाकर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम जोर-शोर से कर रहे हैं कई प्रॉपर्टीयों में इलाका पटवारी तथा पुलिस अफसरों की मिला भगत से एक प्लाट गैरकानूनी तरीके से 2-3 लोगों को बेच रहे हैं विचारणीय बात यह है कि इनमें से एक भी प्रॉपर्टी डीलर के पास गवर्नमेंट ऑफ़ पंजाब से कोई अनुमति नहीं ली गई जिससे यह लैंड माफिया डीलर बिना सी.एल.यू के एग्रीकल्चर लैंड, पटियाला की राव तथा शामलात जमीन बेच कर सरकार को करोड़ों रूपये का चुना हर माह लगा रहे हैं फर्जी कागज तैयार कर लैंड माफिया ग्रुप के नकली डीलर लोगों के प्लाटों पर अपनी गुंडागर्दी से जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे हैं, खाली पड़ी ज़मीनों पर बिना अनुमति रेसीडेंशल एरिया में जंजघर, पैटर्न ऑफ़ द मुम्बई (चोल) सिस्टम शुरू किया जिससे हर महीने सैंकड़ो किरायेदारों से किराया वसूल कर लाखों रूपये का कारोबार राजनितिक लोगों की शह पर शुरू किया !
विवेक हंस गरचा ने बताया कि अभी हाल ही में नया गांव, आदर्श नगर, गोबिंद नगर जैसे कुछ इलाकों के मामले सामने आये हैं विवेक हंस गरचा ने कहा कि 48 घंटे में प्रॉपर्टी डीलर्स की लिस्ट तैयार कर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, रेवन्यू डिपार्टमेंट, विजिलेंस डिपार्टमेंट, डी.जी.पी पंजाब, आई. जी पंजाब को लिस्टें सौंपी जाएगी सभी डीलर्स पर बिना रेरा सर्टिफिकेट और बिना रेवन्यू डिपार्टमेंट की अनुमति, प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती किये गए कब्जे, प्रॉपर्टी खरीदने बेचने तथा लाखों रूपये का सरकार को चुना लगाने, प्लॉट्स पर कब्ज़ा करने के जुर्म में मामले दर्ज करवाये जाऐंगे ! उन्होंने कहा कि इस मामले में कई इलाका एम. सी तथा उनके चमचे जो भी शामिल होंगे किसी एक भी नहीं बख्शा जायेगा !