550वां गुरु नानकदेव प्रकाशोत्सव : चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेड-पकोड़े और चाय व दाल-प्रशादे का लंगर लगाया

0
1714
चण्डीगढ़
11 नवंबर 2019
दिव्या आज़ाद
सारा विश्व गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को अपने-अपने ढंग से मना रहा है। इसी सिलसिले में गुरुद्वारा सिंह सभा. गांव दरिया, की तरफ से लगातार 3 दिन तक चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेड-पकोड़े और चाय के साथ-साथ दाल-प्रशादे का भी वितरण किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार शिंगारा सिंह, महासचिव हरभेज सिंह, हजारा सिंह, नसीब सिंह, कुलविन्दर सिंह व पूर्व सरपंच तथा भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन लाल व गुरुद्वारा की समूह कमेटी के सदस्यों ने इस सेवा में अपना योगदान दिया। स. शिंगारा सिंह ने बताया कि  सारा विश्व गुरु नानक देव के 550 प्रकाश उत्सव को अपने-अपने ढंग से मना रहा है।यह धार्मिक और सामाजिक  उद्देश्य से किया गया कार्य हैl मानवता की सच्ची मिसाल और लंगर सेवा भावना के जनक गुरु नानक देव जी को शत-शत प्रणाम करते हुए गुरुद्वारा  सिंह सभा ने यह प्रण किया कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखते हुए सामाजिक सेवा और सद्भावना का संदेश देते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.