सरबंस दानी गुरु गोबिंद सिंह जी की माता जी और साहिबजादों की शहीदी को समर्पित लंगर बरताया गाँव मौलीजागरां में  

0
2147

चण्डीगढ़

25 दिसंबर 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ युवा दल, शहीद भगत सिंह क्लब एवं संगत द्वारा गाँव मौलीजागरां में सरबंस दानी गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजर कौर और साहिबजादों की शहीदी को समर्पित चाय रस का अटूट लंगर लगाया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे  सामाजिक कार्यकर्त्ता विनायक बंगिया व सुनील यादव ने गुरु चरणों में नतमस्तक किया और लंगर में सेवा कराई।

इस मौके पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जैसे वीरों की बदौलत देश चैन से जी रहा है। सिख ही नहीं, बल्कि पूरा देश गुरु साहिब के परिवार का ऋणी है
इस मौके पर पंच बलवीर सिंह, गुरदीप सिंह, आरुष जगतार,लवप्रीत सिंह, प्रिंस, विशाल, दलेर,जस्सू, प्रदीप दीपक, राहुल जैन, अभिषेक, इंदरजीत कौर, शिवानी चौधरी, सुष्मिता हारता, नंदिनी ठाकुर, नवजीत कौर अदि भी शामिल हुई।

LEAVE A REPLY