बाल्मीकि जयंती पर अटूट लंगर का आयोजन

0
2020

चण्डीगढ़

5 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद

आज महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सेक्टर 28 की मार्किट में अटूट लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ोंलोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एरिया पार्षद देवेंद्र बबला व पूर्व पार्षदएवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतिंदर सिंह भी इस मौके पर विशेष तौर परपधारे। कार्यक्रम के आयोजकों में मदनलाल कल्याना, सुरेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार, सुमित सहोता, राजकुमार पदम, सुरजीत ठाकुर, कर्मवीरव विनोद कुमार आदि ने नि:शुल्क कैटरिंग सेवा देने पर सनी सूद कातहेदिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY