चंडीगढ़

27 दिसंबर 2019

दिव्या आज़ाद

गुरू गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष में चंडीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जरनैल सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से विशाल लंगर का आयोजन किया| इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन भी मौजूद रहे और लंगर वितरण किया|

अवि भसीन ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु “गुरु गोबिंद सिंह जी”को सरबंस दानी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा परिवार, अपना पूरा सरबंस त्याग दिया था। वे एक बेहतरीन योद्धा और संत स्वरूप थे जो लोगों का मार्गदर्शन भी करते थे। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने चारों पुत्रों को कुर्बान कर दिया| गुरु जी के पुत्रों की इसी महान शहादत को सम्मान देते हुए हर वर्ष दिसंबर माह में जगह जगह लोग लंगर लगाते है और गुरूजी के चारों साहिबजादों की शाहदत को शत शत प्रणाम करते हैं|

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.