मानवता फाउंडेशन द्वारा कार्तिक मास की नवमी पर लंगर सेवा का आयोजन

0
635

चंडीगढ़

7 नवंबर 2023

दिव्या आज़ाद


मानवता फाउंडेशन ने कार्तिक मास की नवमी पर लंगर सेवा का आयोजन किया और मूक बधिर जरूरतमंद लोगों को सुनने की मशीन वाली मशीन भेट की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि हरदीप सिंह , गेस्ट आफ आनर सुश्री अदिति महादेव थे। मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत) के संस्थापक एवं चैयरमेन सनि राजपूत, ट्रस्टी पंकज ठाकुर, पूजा राजपूत ने अतिथियों का शाल भेंट करके सम्मानित किया। सनि राजपूत ने बताया कि मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत) भविष्य में भी मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान देते रहेगा। मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत) के सम्मानित सदस्यों श्री बाली, एच एल छाबड़ा, जगत नारायण यादव, रांजा राम , मनोहर लाल, राजकुमार बाबा, राणा , मंजू गौतम, ललीता, किशोरी लाल ने अपनी सेवा देकर लगभग 600 श्रद्धालुओं को लंगर के द्वारा भोजन करवाया।

LEAVE A REPLY