चंडीगढ़
20 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
सावन माह के आखिरी सोमवार के मद्देनजर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रांगण में खीर माल पुड़े का लंगर लगाया गया I जिसे भक्तों ने श्रध्दापूर्वक ग्रहण किया I
मंदिर के पुजारी पंडित हरिकृष्ण ने बताया की प्रत्येक सोमवार को सुबह शिव पुराण कथा के साथ पूरा दिन मंदिर में पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहता हैI मंदिर कमेटी की ओर से पिछले तीनो सोमवार को खीर मालपुड़े का लंगर लगाया गया और आज सावन माह के आखरी सोमवार भी लंगर लगाया गया।
श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया की उनकी कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में श्रावण के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से रत 9 बजे खीरपूड़े का लंगर लगाया जा रहा है I उन्होंने बताया सावन मास के प्रत्येक सोमवार को सभा की ओर से लंगर लगाया गया था। जिसे भगवान शिव के भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया।
आज लगाए गए लंगर के मौके पर कमेटी के सदस्य सुशील सोबत, धर्मपाल गुप्ता, डी डी शर्मा, राकेश सेठी, एम एल जिंदल,आर के आनंद, जे डी बंसल, बगई जी और नरिंदर भाटिया सहित अन्य सदस्यों ने लंगर की सेवा में अपना हाथ बंटाया I मंदिर में श्रावण माह के आखिरी सोमवार के चलते दिन भर माथा टेकने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तो ने यह श्रद्धाभाव से अपने इष्ट महादेव भोले शंकर पर दूध और पुष्प अर्पित कर अपने परिवार और समस्त समाज की भलाई की मनोकामना की वही भक्तों ने खीरपुड़े के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया I