चण्डीगढ़

22 अप्रैल 2017

दिव्या आज़ाद

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठाता नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद 108 त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति दयित माधव गोस्वामी जी महाराज के प्रियतम शिष्य तथा ‘वर्ल्ड वैष्णव एसोसिएशन’ के अध्यक्ष व अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान प्रधानाचार्य ओम विष्णुपाद 108 परम पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज ने गुरुवार को मठ के हैड आफिस 35-सतीश मुखर्जी रोड, कलकत्ता में भगवान श्री राधा-कृष्ण की नित्य लीला में प्रवेश किया। वह 93 वर्ष के थे।  सम्पूर्ण गौड़ीय वैष्णव जगत के विभिन्न मठाधीशों एवं देश -विदेशों से आये सहस्त्रों संतों की उपस्थिति में गुरु जी को भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के आविर्भाव स्थान श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, मायापुर, जिला नदिया (वैस्ट बंगाल) में वैष्णव परंपरा के अनुसार समाधि दी गई।

परमहंस श्रील भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के गोलोक धाम जाने की खबर सुनकर विश्वभर के समस्त वैष्णव वृंद समाज को भारी सदमा पहुंचा तथा सभी भक्त गहरे शोक में डूब गए।उनके अंतिम दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भक्तजन उमड़ पड़े। चण्डीगढ़ से भी हज़ारों श्रद्धालु अंतिम दर्शनों के लिए गए।

उच्च शिक्षा  (फिलॉसोफी में मास्टर्स डिग्री) प्राप्त महाराज श्री ने निरंतर सात दशकों तक अनथक परिश्रम एवं बिना किसी जात पात ऊंच नीच के सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म के सार स्वरूप हरिनाम संकीर्तन का प्रचार प्रसार करते हुये 34 देशों के लाखों जीवों के चरित्र को उज्जवल बनाकर उनके परम मंगल का मार्ग प्रशस्त किया। महाराज श्री का जन्म 19 अप्रैल 1924 को आसाम में हुआ था।

चण्डीगढ़ मठ मंदिर के विकास में गुरु जी का अहम् योगदान था : गुप्ता 

महाराज श्री के महाप्रयाण पर देश-विदेश के साथ साथ चंडीगढ़ में भी कई गणमान्य लोगों ने गहरा शोक जताया है। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ चंडीगढ़ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता के अनुसार चण्डीगढ़ के सेक्टर 20 में स्थित मठ मंदिर की स्थापना के लिए जमीन मुहैया करने से लेकर इसके विकास व वर्तमान स्वरुप प्रदान करने में महाराज श्री का अहम् योगदान रहा। मठ के अखिल भारतीय महामंत्री आचार्य श्री विष्णु महाराज जी, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन, हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व राज्यपाल ले.जनरल बीकेएन छिब्बड़, चंडीगढ़ की महापौर आशा जायसवाल चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, पूर्व महापौर सुभाष टंडन, वरिष्ठ उपमहापौर राजेश कुमार बिट्टू, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल, भाजपा नेता सुश्री रूबी गुप्ता आदि ने अपने संदेश में उन्हें महान हस्ती बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

 

1 COMMENT

  1. This is the proper blog for anyone who needs to find out about this topic. You understand so much its nearly exhausting to argue with you (not that I truly would need…HaHa). You positively put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Great stuff, just nice!

LEAVE A REPLY