ऑफर बेनिफिट ना देने पर पॉजियन क्लब को लीगल नोटिस

0
622
World Wisdom News

चंडीगढ़

9 जनवरी 2022

दिव्या आज़ाद

नववर्ष पार्टी में क्लब दारा जारी कूपन को अस्वीकार करने पर सेक्टर 17 स्थित पॉजियन क्लब को ऑफर बेनिफिट का लाभ ना देने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद और उज्जवल भसीन द्वारा लीगल नोटिस भेजा गया है मामले की जानकारी देते हुए भसीन ने बताया की उनके द्वारा कुछ माह पूर्व क्लब की तरफ से जारी एडवांस कूपन लिए गए थे पर व्यावसायिक आकस्मिकता के कारण 4 महीने से वो इसका लाभ नहीं ले सके जब वो 06 जनवरी को अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पॉजियन क्लब पहुंचे तो वह क़े स्टाफ ने उनके दारा जारी कूपन लेने से साफ मना कर दिया गया अब उनके द्वारा क्लब प्रबंधन क़े खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत बनती कार्यवाही की पुलिस कंप्लेंट और लीगल नोटिस भेजा गया है

LEAVE A REPLY