मलोया स्टेडियम को विकसित करने के लिए यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट को लिखा पत्र

0
1585

चंडीगढ़

3 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

मलोया में गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम को विकसित करने के लिए युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव ने यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट को पत्र लिख स्टेडियम का स्वरूप बदल के स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बनाने की गुजारिश करी है जानकारी देते हुए यादव ने बताया की पिछले कई वर्षो से स्टेडियम चंडीगढ़ नगर निगम के अधीन था और अच्छी खासी जमीन होने के बावजूद चंडीगढ़ नगर निगम स्टेडियम को खेल दृष्टि से विकसित नहीं कर पाया था देखरेख के अभाव से बारिश का पानी और बड़ी बड़ी घास खड़ी रहती थी जिस कारण बच्चे इसमें नहीं खेल पाते थे कुछ समय पूर्व ही मलोया निवासियों के प्रयासों से नगर निगम द्वारा स्टेडियम को यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के अधीन किया गया है और स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के अधीन आने से अब इसके विकसित होने की उम्मीद बढ़ गई है। विभाग अगर इसे इंडोर बना देगा, तो हमें बरसात और सर्दियों में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेग रात में भी लाइट की व्यवस्था होगी और खिलाड़ियों को बाथरूम जैसी जरूरी सुविधा भी मिल सकेगी यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के सभी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स काफी अच्छे ढंग से बने हुए हैं। ऐसे में मेरी यही गुजारिश रहेगी कि इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो। 

LEAVE A REPLY