माँ बच्चे को जन्म देती है , उसको पालती है
भगवान के आगे हर दुआ भी उसके लिए मांगती है
बच्चों की हर गलती को भूल समझ कर माफ़ करना
हर समय अपने अनुभवों का ज्ञान बाँटना
और कोशिश करना ताकि वे भूल से भी भूल न करें
पर समय ही सबसे बड़ा शिक्षक है
बच्चे भी चीजें अपने अनुभवों से ही सीखते हैं
यही बच्चे बड़े हो कर माँ-बाप की छोटी सी गलती पर उनपे चीखते हैं
जो माँ-बाप अपनी सारी दौलत बच्चे पर लुटाते थे
वही बच्चे आज अपनी तनख्वाह भी माँ-बाप से छुपाते हैं
जो माँ-बाप अपने आपको सबसे अनुभवी समझते थे
जीवन का सबसे बड़ा पाठ यही बच्चे इन्हें पढ़ाते हैं
माँ फिर भी माँ हैं
वो अपने बच्चों को ये अनुभव भी सिखाती है
पर… बच्चे कहां मानते हैं
वो भी ये अनुभव अपने बच्चों से ही जानते हैं।
–कामिनी गर्ग, मोहाली (पंजाब)
youtube channel : zindagi ke tajurbe