World Wisdom News

श्री हनुमंत धाम में माँ भगवती की विशाल चौंकी 10 जून को

चण्डीगढ़

9 जून 2023

दिव्या आज़ाद

श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में माँ भगवती की भव्य विशाल चौंकी का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है। आयोजक संस्था महिला सुंदर काण्ड सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री हनुमान मंदिर के साथ वाले मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस चौंकी का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस दौरान 108 बालिकाओं का कन्या पूजन भी होगा व सुन्दर झांकियां भी निकाली जाएँगी। चौंकी उपरान्त विशाल भंडारा भी बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY