मनीमाजरा

3 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद


अध्यापक दिवस पर शिक्षा विभाग चंडीगढ द्वारा नर्सरी टीचर की केटेगरी में इंदिरा कालोनी के सरकारी स्कूल की टीचर मधू बाला को स्टेट कमेंडेशन अवार्ड मिला। हालांकि इस टीचर ने अपना आवेदन स्टेट अवार्ड के लिए भरा था। परंतु मधुबाला को शिक्षा विभाग की ओर से उनकी सेवाओं के लिए कमेंडेशन अवार्ड दिया गया। मधु बाला वर्ष 2004 से स्कूल शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ में बतौर नर्सरी टीचर की सेवाएं दे रही हूं। मधुबाला 2009 से गवर्नमेंट हाई स्कूल इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा में नर्सरी टीचर है।

LEAVE A REPLY