महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो टूर्नामेंट: आरबीसी ने जीती ट्रॉफी

0
540

चण्डीगढ़

13 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर गृह सचिव नितिन यादव ने शिरकत की और इनाम बांटे। उन्होंने कहा यह चण्डीगढ़ पोलो क्लब और चण्डीगढ़ पुलिस की एक शानदार पहल है। हम इस तरह के कई और आयोजनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और ये आयोजन ट्राइसिटी में नए खेल पोलो में दिलचस्पी बढ़ाएगा और भीड़ को आकर्षित करने में बहुत मददगार साबित होगा। फाइनल मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा और हर एक गोल पर रोमांच बढ़ता नजर आया। आखिरी क्षणों में रोमांच अपने चरम पर रहा और आरबीसी ने यह फाइनल ट्रॉफी  कैवेलरी को 2 गोल की बढ़त से अपने नाम की। इस फाइनल मुकाबले में आर वी सी ने 7 और कैवेलरी ने 5 गोल दागे।चण्डीगढ़ पोलो क्लब के संस्थापक दिलप्रीत सिद्धू ने कहा यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित होगा और धीरे धीरे रोमांच को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो और चण्डीगढ़ का नाम पोलो खेल में विश्व के नक्शे पर उभर कर सामने आए।

LEAVE A REPLY