चण्डीगढ़
28 जून 2019
दिव्या आज़ाद
मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ द्वारा मैढ़ राजपूतभवन, सेक्टर-24 में 30 जून को परिवार परिचय कार्यक्रमशाम 7 बजे से अयोजित किया जा रहा है। सभा के महासचिवरजिन्द्र बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम मेंसमाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां भी अमन्त्रित होंगे जोअपनी भागीदारी हेतु स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र प्रबंधक से फोन नं. 0172-2715502, 8847024447, 9878058148 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर समाज के दसवीं वबारहवीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर अव्वलरहे बच्चे भी सम्मानित होंगे।ऐसे बच्चे भी अपने सर्टिफिकेटलेकर प्रबंधक से संपर्क कर सकतें हैं।