एमईटी सिटी बनने से उद्योगों व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा : संजीव कौशल

0
680

चण्डीगढ़

26 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (आईएएस) ने आज अधिकारियों के साथ रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप (एमईटी) का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने एमईटी सेक्टर 3 एवं 5 में हो रहे विकास कार्यों को देखा। रिलायंस एमईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवल्लभ गोयल ने एमईटी प्रोजेक्ट बारे जानकारी दी तथा एमईटी द्वारा किये जा रहे आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एमईटी के स्थापित होने से स्थानीय क्षेत्र के लगभग 25 से 30 हज़ार लोगों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए हैं तथा आने वाले समय में यह आकड़ा 50 हज़ार तक पहुॅंच जाएगा। श्रीवल्लभ गोयल ने कहा कि उद्योगों के स्थापित होने से स्थानीय क्षेत्र में आर्थिक विकास हुआ है तथा नवयुवकों को स्वरोजगार एवं र्स्टाटअप के नए अवसर प्राप्त हुए है।  

मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस ने रिलायंस द्वारा एनसीआर झज्जर क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि एमईटी सिटी बनने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और प्रदेश आर्थिक दिशा में आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर रिलायंस के कार्यालय में मुख्य सचिव संजीव कौशल आईएएस, झज्जर उपायुक्त केप्टन शक्ति सिंह, आईएएस तथा पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम,आईपीएस ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से एडीसी झज्जर, एसडीएम बादली तथा रिलायंस एमईटी के ओर से  वैभव मित्तल, राकेश सिन्हा, कर्नल रोमेल राज्याण, अमित लाकरा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.