चंडीगढ़

14 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

श्रीबलरामजी दास टंडन की तीसरी पुन्यतिथि के मौके पर भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन की अध्यक्षता में सेक्टर 47 स्थित श्रीराम मंदिर में भव्य हवन का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत श्रीबलरामजी दास टंडन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।

इस मौके पर भाजपा,चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा, हिमाचल प्रदेश  के प्रभारी संजय टंडन ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज की। इस दौरान उनके साथ मंदिर के प्रेसिडेंट रविंदर सूद, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के जिला अध्यक्ष  नरेश पंचाल, महामंत्री राजेश अरोड़ा व संदीप महाजन और कोषाध्यक्ष भारत भूषण भारद्वाज, पूर्व जिला अध्यक्ष देवी सिंह, इंडस्ट्रियल प्रकोष्ठ कंनवीनर सुनील व प्रभारी मनीष निगम उपस्थित रहेे। इनके अलावा शहर के विभिन्न व्यापारी संगठन तथा गांव फैदां व सेक्टर 47 के प्रतिष्ठत लोग उपस्थित थे जिन्होंने हवन में भाग लिया और श्रीबलराजजी दास टंडन जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस मौके पर भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने हवन के उपरांत श्रीबलरामजी दास टंडन के जीवन में प्रकाश डाला जिन्होंने अपना जीवन सादगी भरा व्यतीत किया और जनमानस की सेवा को समर्पित किया। पंजाब के केबिनेट मंत्री रहे श्रीबलरामजी दास टंडन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी थे।  वे निरन्तर सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY