चण्डीगढ़
26 नवंबर 2022
दिव्या आज़ाद
शुभ लग्न वैवाहिक पत्रिका एवं उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सैक्टर 38 के तिकोना पार्क में तीन गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह एवं सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सौल्लास सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर शुभ लग्न वैवाहिक पत्रिका के 32 वें अंक का लोकार्पण करते हुए टिहरी (उत्तराखंड) से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि शुभ लग्न वाहक पत्रिका विगत 17 वर्षो से संस्कृति के साथ ही सांस्कृतिक सरोकारों पर प्रवासी समाज के बीच उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि शुद्ध लग्न वैवाहिक पत्रिका द्वारा देश भर के शहरी क्षेत्रों निवासरत प्रवासी समाज के बीच सेतु का काम किया गया, वहीं कोरोनाकाल के बाद, गरीब कन्याओं के सामूहिक वैवाहिक आयोजन को जिस प्रकार पहाड़ की संस्कृति और सरोकारों पर केन्द्रित कर सम्पन्न किया, वह प्रवासी समाज के बीच आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। इस अवसर पर तीन गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह के अवसर पर शुभ लग्न पत्रिका द्वारा जहाँ वैवाहिक जोड़ों को घर बसाने के लिए सभी आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गई, वहीं पहाड़ की परम्पराओं के अनुसार गौदान एवं परम्परागत मंगल गीतों के साथ कन्यादान सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर श्री कृष्ण कृपा धाम, हरिद्वार के परमाध्यक्ष स्वामी प्रेमानन्द ने कहा कि सनातन संस्कृति से ही समाज की रक्षा हो सकती है। उन्होने प्रवासी समाज को सन्देश देते हुए कहा कि पीढ़ी को संस्कारवान बनायें। व्यास पीठ आचार्य स्वामी रसिक जी महाराज ने भी इस मौके पर जहां परम्पराओं और नौतिक जागृति पर विशेष बल दिया, वहीं स्वामी सोहम जी महाराज ने भी शुभ लग्न पत्रिका एवं उत्तराखण्ड सेवा समिति के प्रयास की मुक्तकंठ प्रशंसा की। इस अवसर पर इस आयोजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 12 लोगों को सम्मानित भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय को समाज प्रहरी गौरव सम्मान, उद्योगपति अरविंद एवं राकेश बलूनी के साथ ही एपी चमोली, पीएन शर्मा एवं कृष्णचन्द्र सुंदरियाल को उद्योग रत्न गौरव सम्मान, महन्त प्रेमानन्द जी महाराज, महामंडलेश्वर हरिद्वार स्वामी रसिक महाराज, स्वामी ललितानन्दजी महाराज, स्वामी सोहम जी व उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा तीर्थ पुरोहित समाज के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर वृजेश सती को सनातन धर्म रक्षा सम्मान व उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुनरियाल को कलम का सिपाही गौरव सम्मान एवं नौगाईं परिवार संगठन, दिल्ली को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति, चण्डीगढ़ के संरक्षक सुभाष शर्मा, अध्यक्ष आनन्द नैगाई, महामंत्री रतन सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष मातवर सिंह गुसाईं, रणजीत सिंह रावत, भूपाल सिंह रावत, चन्द्रमोहन नेगी के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।