मठ मंदिर रोजाना एक हज़ार भूखे लोगों को लंगर बांटेगा

0
1400
World Wisdom News

चण्डीगढ़

27 मार्च 2020

दिव्या आज़ाद

कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के कारण शहर में झुग्गी-झोंपड़ियों व कॉलोनियों में रहने वाले दिहाड़ीदार मजदूरों, अस्पतालों में मरीजों के साथ आये हुए सगे-सम्बन्धियों, सड़क किनारे व रेन बसेरों में रह रहे मेहनतकशों, बेसहारा लोगों व मांग कर गुजारा बसर करने वालों के सामने अपने व परिवारवालों की पेट की क्षुधा शांत करने का संकट खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए से. 20 स्थित श्री गौड़ीय चैतन्य मठ मंदिर द्वारा रोजाना 1000 लोगों हेतु लंगर-भोजन तैयार करने का प्रबंध किया गया है।
मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहाकि यदि शहर में किसी को भी भोजनादि की आवश्यकता है अथवा कोई इस सेवा में हाथ बटाना चाहता है तो वो उन्हें या रूबी गुप्ता को मोबाइल नं. क्रमश: 98885 81839 व 99880 23892 पर संपर्क कर सकतें हैं।

LEAVE A REPLY