चंडीगढ़
5 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद
माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स (एमएएसी), चंडीगढ़, हाई एंड 3डी एनिमेशन और बीएफएक्स ट्रैनिंग में अग्रणी ने आज अपना चौथा वार्षिक फेस्ट मनाया और रीजन का सबसे बड़ा अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। बुधवार, 5 अप्रैल, 2017 को होटल ओएस्टर्स, चंडीगढ़ में परिवर्तन एनिमेशन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया।
अवॉर्ड समारोह के दौरान ना सिर्फ एमएएसी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया बल्कि पूरे क्षेत्र के स्टूडेंट्स, जिन्होंने एनिमेशन, वीएफएक्स, मल्टीमीडिया और फिल्म मेकिंग में अपने कौशल को साबित किया है, उन्हें भी आगे बढऩे के बेहतर अवसरों और उनके कौशल को मान्यता प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का उद्घाटन श्री अमित दुआ, जोनल मैनेजर, एमएएसी नॉर्थ ने किया। इस मौके पर श्री रूचित माथुर, रीजनल मैनेजर, श्री प्रदीप सावंत, जोनल टैक्नीकल हैड और श्री वरुण रॉय, डायरेक्टर, एमएएसी चंडीगढ़ भी प्रमुख मेहमान के तौर पर उपस्थित थे।
श्री वरुण रॉय, डायरेक्टर, एमएएसी, चंडीगढ़ ने कहा कि ‘‘परिवर्तन एनिमेशन अवॉर्ड्स, एमएएसी स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार और बड़ा मंच है और अन्य एनिमेशन प्रोफेशनल्स भी एक साथ इस पर आते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। हम चाहते हैं कि पूरे क्षेत्र से एनिमेशन को लेकर उत्साही युवा इसमें सहभागिता के लिए प्रोत्साहित हों ताकि एनिमेशन और वीएफएक्स के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों को आगे आने का अवसर मिले और वे अपनी क्षमताओं को उभार कर सामने ला सकें।’’
विजेताओं की सूची
3डी चैलेंज इंडीविजुअल
बेस्ट मॉडलिंग पूनम
बेस्ट टेक्सट्रचरिंग अपराजिता
बेस्ट लाइटिंग अंकित
बेस्ट रिगिंग एवं एनिमेशन अंकित
3डी चैलेंज अवॉर्ड मिला (स्ट्राइकर्स)
स्क्रिप्ट से स्क्रीन इंडीविजुअल
बेस्ट कैरेक्टर मॉडलिंग शुभ्रजीत
बेस्ट टेक्सट्रचरिंग हितेश
बेस्ट लाइटिंग विशाल
बेस्ट रिगिंग एवं एनिमेशन रंजीत
स्क्रिप्ट से स्क्रीन अवॉर्ड मिला टीम रैपटर्स (रॉवर द डॉग) को
फाइनल बिग अवॉर्ड मिला (3डी चैलेंज) (स्ट्राइक्र्स)
बेस्ट अवॉर्ड मिला (मिनियंस) को
मल्टीमीडिया इंडीविजुअल्स
ब्रांड कैम्पेन पारस नरूला
ऑनलाइन वेबसाइट डिजाइन गौरव धीमान
डिजिटल पेंटिंग आदित्य पांडेय
मैटी पेंटिंग मनीष पंघेल
वीएफएक्स इंडीविजुअल
बेस्ट मोशन ग्राफिक्स हिमांशी
बेस्ट कॉम्पसिटिंग प्रभजोत मान
बेस्ट एडीटिंग आदित्य पांडेय
बेस्ट डायरेक्शन लवप्रीत
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी परमवीर
बेस्ट डीपी एवं मैटी पेंटिंग हरीश
बेस्ट कलर कोरेक्शन भूपिंदर
बेस्ट पोस्टर डिजाइन भूपिंदर
बेस्ट 3डी सीजीआई शॉट सुशांत
बेस्ट एफएक्स दीपक डोगरा
बेस्ट डीएफएम मूवी अवॉर्ड मिला है फैमिनिज्म (मोशन एंड क्रू)
बेस्ट वीएफएक्स मूवी अवॉर्ड मिला (मिनियंस)को