चण्डीगढ़

27 मई 2017
दिव्या आज़ाद

ऑल इंडिया हिंदू स्टूडंट फेडरेशन की एक अहम बैठक जीरकपुर में हुई जिसमें श्री जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी के परम शिष्य अशोक तिवारी प्रवक्ता नॉर्थ इंडिया ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन शामिल हुए एवं तिवारी जी ने कहा कि आज जो हमारे बीच पंजाब के सुपर कॉम पूर्व डीजीपी केपीएस गिल नहीं रहे हमें इसकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी साथ ही तिवारी जी ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग जो खालिस्तान का समर्थन करते हैं उन्हें पंजाब की कैप्टन सरकार जड़ से उखाड़ फेंकेगी तिवारी जी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व खालिस्तान की आपत्तिजनक सामग्रियां एवं होर्डिंग पोस्टर शहर में लगाते हैं उसे ऑल इंडिया हिंदुस्तान एंड फेडरेशन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर कुछ शरारती तत्वों कोई भी अवैध सामग्री शहर के अंदर देता हुआ पकड़ा गया हमें पूरा विश्वास है कैप्टन सरकार बहुत ही जल्द उनको सलाखों के पीछे भेजेगी आज कैप्टन सरकार बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा सरकार का कामकाज क्योंकि लोगों ने अवैध नशा पंजाब में बेचा बेरोजगारी हुई कई घरों के चिराग बुझा दिए अब हमें विश्वास है कैप्टन सरकार कतई ऐसा नहीं होने देगी साथ ही तिवारी जी ने मांग की 2 दिन पहले पकड़े गए खालिस्तान के दो  आतंकवादियों को तुरंत ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस लगाया जाए और उन्हें सजा दी जाए

LEAVE A REPLY