चंडीगढ़

9 जुलाई 2017

दिव्या आज़ाद 

आज वार्ड नंबर 24 विकासनगर मौलीजागरा चंडीगढ़ मे वार्ड नंबर 24 के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक जिला महामंत्री कॉंग्रेस अरुण कुमार के प्रयासों से हुई जिसमें प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी विशेष रुप से उपस्थित रहे । इसके अलावा डॉक्टर राम कुमार ,जनारधन सिंह मौर्या ,राम दुलारे ,शशिकान्त ,नेहरू लाल ,बबलू कुमार ,अजय उपाध्याय ,बाल किशन यादव ,जितेँदर कुमार ,बंटी , अरविन्द सिंह ,शिव प्रश्न ब्यास ,नरेश कुमार ,किरण ,प्रभा ,पूनम ,लक्ष्मी ,मीना ,जगलाल माझी ,जवाहर लाल शुक्ला इत्यादि महिला एवम पुरुष शामिल थे ।
बेठक मे सर्वसमिति से फैसला हुआ की कॉंग्रेस की मज़बूती के लिये। घर घर जा कर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करना एवम वार्ड नंबर 24 की सुविधाएँ जेसे सफाई व्यवस्था को दुरुसत करने के लिये अधिकारियों से बात करना । बिजली का पावर कम होना । गंदे पानी का सप्लाई एवम दूसरे तीसरे मंजिलों तक पानी की सप्लाई ना हो पाना । बारिश के बाद जगह जगह रोड पर पानी लग जाना । इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई और यह फैसला हुआ की हर सप्ताह कार्यकर्ताओं से सम्पर्क अभियान चलता रहेगा ।

 

LEAVE A REPLY