मेनका गांधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : राज नागपाल

0
2564
चण्डीगढ़
23 जून 2018
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 18 के पार्क में आवारा कुत्तों द्वारा नोच-नोचकर एक मासूम बच्चे को मार दिए जाने की घटना तूल पकड़ती जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अखिल भारतीय राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने यहां जारी एक ब्यान में कहा है कि  केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अदालत को स्वत: संज्ञान लेकर मेनका गांधी को अदालत में तलब करना चाहिए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के कारण ही कुत्तों को प्रश्रय मिला हुआ है व लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी ने पूरे भारत में कुत्तों का ठेका लिया हुआ है व उन्हें इंसानों से ज्यादा कुत्तों की फिक्र है। उनका बस चले तो जो लोग बच्चे को कुत्तों से छुड़ाने के लिए पत्थर मार रहे थे वह उन पर भी मुकदमा दायर कर देती। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपनी मंत्री को निर्देश देने चाहिए व जनता को कुत्तों के आतंक से निजात दिलाई जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.