मिथिलांचल विकास सभा का विस्तार किया जायेगा : रामदेव झा 

0
1662

चण्डीगढ़

3 जून 2019

दिव्या आज़ाद

मिथिलांचल विकास सभा की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक सभा के प्रधान रामदेव झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी में नये सदस्यों को शामिल करने के संबंध में चर्चा की गई। सभा के प्रेस सचिव राजेश कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आपसी भाईचारा एवं एकता को मजबूत करने की दिशा में ट्राइसिटी के सभी मिथिलावासियों को एक करके जोड़ने की दिशा में काम करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।  बैठक में उपसभापति नारायण चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश झा, मनोज माधव झा, महासचिव दिनेश मिश्रा, उपप्रेस सचिव चन्द्रमोहन झा , उपाध्यक्षमनोज ठाकुर, सचिव मदन मंडल, ललना झा, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र झा, हेम नारायण झा, कानूनी सलाहकार दीपक झा, रंजीत मिश्रा, नीरज झा, सुभाष झा, सांस्कृतिक सचिव अजय श्रीवास्तव, मनोरंजन झा, ऑडिटर आलोक मिश्रा, संतोष झा, अजय मिश्रा, रामदेव प्रसाद, संजीव चौधरी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY