जयपुर
20 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
महारानी गायत्री देवी के निवास का स्थान रहे मोती डूंगरी फोर्ट में स्थित शिव मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है। इसे देखने का मौका हर व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो पाता क्योंकि यह साल में केवल एक बार ही भक्तों के लिए खुलता है।
महाशिवरात्रि के दिन होते हैं दर्शन
मोती डूंगरी शिव मंदिर में शिव लिंग के दर्शन करने के लिए भक्तों को साल भर इंतज़ार करना पड़ता है। यह मंदिर साल में एक बार महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता है जिसे देखने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।
गणेश मंदिर के दर्शन संभव
जयपुर निवासियों या घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए मोती डूंगरी फोर्ट में बने गणेश मंदिर के दर्शन हर वक़्त संभव रहते हैं। इस मंदिर को भक्तों के लिए खुला रखा जाता है।
गायत्री देवी का निवास होने के कारण बंद रहता है मंदिर
जयपुर के अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोती डूंगरी फोर्ट कुछ समय के लिए महारानी गायत्री देवी के निवास का स्थान रहा था। इसे हुबहू स्कॉटिश कैसल की तरह ही बनाया गया था। इस फोर्ट को दर्शकों के लिए बंद रखा गया है। यहां प्रवेश करने नहीं दिया जाता। यही कारण है कि मोती डूंगरी में बने शिव मंदिर को पूरा साल बंद रखा जाता है और केवल महाशिवरात्रि के दिन यहां प्रवेश करने की अनुमति मिलती है।
(This article is Sponsored by Rup singh)